; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की मूलजिला इकाई का प्राथमिक शिक्षक संघ में विलय

 बिहार पंचायत नगर प्रारंभिकशिक्षक संघ मूल जिला ईकाईमधुबनी का हुआ बिहार राज्यप्राथमिक शिक्षक संघ मधुबनी में बुधवार को विलय हो गया। इसदौरान काफ़ी संख्या में शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ में सदस्यता लिया।

बुधवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ मधुबनी के सभागार में संघ के जिला अध्यक्षसूर्य नारायण यादव एवं जिलाप्रधान सचिव महादेव मिश्र के द्वाराबिहार पंचायत नगर प्रारंभिकशिक्षक संघ मूल जिला ईकाईअनुमंडल ईकाई व प्रखंड ईकाई केसभी सदस्यों को बिहार राज्यप्राथमिक शिक्षक संघ में सदस्यबनाने का कार्य शुरू किया गया।बिहार पंचायत नगर प्रारंभिकशिक्षक संघ मूल के राज्य सचिवधर्मेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष राजूयादव जिला प्रधान सचिव पवनकुमार चौधरी ने अपने सभीइकाइयों के सभी सदस्यों के साथप्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यताग्रहण किया।इस अवसर परप्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष एवं जिला प्रधान सचिवमिश्र ने शिक्षकों को संबोधित करतेहुए कहा कि अब हम सब मिलकरअपनी लराई को अंतिम मुकाम तकले जाएंगे।


UPTET news