; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

हड़ताल के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित , नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन फिक्सेशन के साथ एरियर का भुगतान

मोतिहारी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के जिलाध्यक्ष सह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में चौथे दिन भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना जारी रहा। श्री यादव ने कहा कि जबतक नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन फिक्सेशन के साथ एरियर का भुगतान नहीं हो जाता और कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षकों की समस्या को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने धरना पर बैठे शिक्षकों की सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित था, पर विभाग द्वारा आदेशित करने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्राथमिकता साथ होना चाहिए। लेकिन वेतन मद की राशि से अगर दूसरे शिक्षकों का एरियर का भुगतान किया गया है तो कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेक भूषण, कमलाकांत सिंह, संदीप कुमार सिंह, श्रीनिवास प्रसाद, संजीव कुमार, अंजनी कुमार, अवधेश कुमार यादव, अरविंद पांडेय, मुनीलाल सहनी, प्रितेश रंजन, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मो अमानुल्लाह, रवि कुमार, तारिक अजीज, शिव कुमार यादव, जावेद अहमद, तारिक अजीज, पूनम कुमारी, सरोज कुमार, सजन यादव, आनंद सागर आदि मौजूद थे।

UPTET news