; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षकों ने 22 दिन के बदले 29 दिन के सामंजन किया विरोध

जासं, छपरा : माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के हड़ताल अवधि का सामंजन अधिक करने का विरोध किया। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ने कहा है कि सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए 22 दिनों की कार्य अवधि के बजाय 29 दिनों का सामंजन करने का आदेश दिया है। जिसमें कहीं न कहीं साजिश नजर आ रही है।


माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार करते आ रही है। अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने कहां की 29 दिनों का सामंजन का का पत्र निकालकर सरकार नियोजित शिक्षकों का दोहन करने का कार्य कर रही है जबकि सरकार को 22 दिनों का सामंजन नियोजित शिक्षकों से कराना चाहिए क्योंकि इस बीच पड़ने वाले रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश की पहले से ही छुट्टी निर्धारित थी क्योंकि हड़ताल के दौरान पड़ने वाले रविवार और होली जैसे महान पर्व को भी कार्य दिवस दिखाकर नियोजित शिक्षकों का दोहन बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है। विरोध करने वालों नागेंद्र सिंह प्रखंड सचिव सुनील कुमार ,सत्येंद्र पांडे ,रईसुर एहरार खान ,श्याम तिवारी ,प्रभु बैठा, प्रकाश कुमार सिंह उर्फ झुनु कुमार अर्णज, राजेश सिंह , संतोष बैठा ,अरविद यादव ,मिथिलेश कुमार ,मणिकांत तिवारी, •ाफर हुसैन, डॉ•विनोद कुमार सिंह, सुनील कुमार, दीन बंधु माझी ,अनवारूल हक आदि प्रमुख है।

UPTET news