; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सीटेट अभ्यर्थियों ने हल्ला बोला, शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी

भागलपुर। दिसंबर 2019 में पासआउट सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के सफल अभ्यर्थियों ने रविवार को लाजपत पार्क के पास हल्ला बोला। शिक्षा विभाग के विरोध में नारेबाजी की और नगर विधायक अजीत शर्मा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।


अभ्यर्थियों का कहना था कि राज्य में छठे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू होने वाली है, लेकिन पहले से प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी को इसके लिए ज्ञापन भी दिया गया। इसके बाद भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। छठे चरण की बहाली में दिसंबर में पासआउट सीटेट अभ्यर्थियों को मौका देने की मांग की। इस बहाली में मौका नहीं मिला तो न्यायालय की शरण में जाएंगे। इस बार मौका नहीं मिला तो कई अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी समाप्त हो जाएगी। विरोध करने वालों में अभ्यर्थी मु. शाहरुख, आमना कौशर, सुदर्शन भारतीय, अजय कुमार, कंचन कुमारी, मु. जीशान, सोनाक्षी कुमारी, आशीष सुमन, विकास कुमार, पंकज उपाध्याय, अजय कुमार, कंचन कुमारी, ऋतेश कुमार सिंह, सोनाक्षी कुमारी सहित कई अभ्यर्थी थे। 

UPTET news