; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार में 30 हजार हाईस्कूल और प्लसटू शिक्षकों की अगले माह होगी भर्ती, देखिए भर्ती शेड्यूल

बिहार राज्य के सरकारी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के नियोजन के तहत अंतिम रूप से चयनित 30020 शिक्षक अभ्यर्थियों को अगले माह नियोजन पत्र मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम मार्च आखिर में कोरोना संक्रमण की वजह से रोकी गई नियोजन प्रक्रिया का संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया।

 20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 14 जुलाई को नगर निकायों व 15 जुलाई को जिला परिषद में नियोजन पत्र बांटे जाएंगे। यह नियुक्ति शिक्षा विभाग के लिए राज्य की सभी पंचायतों में 9वीं कक्षा की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर ज्यादा जरूरी है। छठे चरण के तहत माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया करीब 11 माह पहले आरंभ हुई थी। कई बार विभिन्न कारणों से इसके कार्यक्रम में बदलाव हुआ।
नियोजन शिड्यूल 
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन : 20 जून
अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मिलान : 24 से 26 जून
जिला परिषद, शहरी निकाय द्वारा सूची का अनुमोदन :1 जुलाई
नियोजन इकाई द्वारा सूची का सार्वजनीकरण : 4 जुलाई
एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशन :10 जुलाई
जिलास्तर पर नियोजन पत्र निर्गत होगा : 14 एवं 15 जुलाई

11919 हाईस्कूल व 18101 प्लसटू में होंगे नियुक्त 
जिन 30020 पदों पर नियुक्ति होगी, उनमें 11919 पद हाईस्कूल जबकि 18101 प्लसटू शिक्षकों के पद हैं। पटना में 1041, नालंदा में 577, भोजपुर में 765, बक्सर में 318, रोहतास में 376, कैमूर में 265, जहानाबाद में 242, गया में 372, औरंगाबाद में 469, सारण में 576, शिवहर में 44, वैशाली में 339, पूर्वी चंपारण में 494, दरभंगा में 657, समस्तीपुर में 401, मधुबनी में 253 हाईस्कूल शिक्षक नियुक्त होंगे। प्लसटू में पटना में 980, नालंदा में 761, भोजपुर में 617, बक्सर में 310, रोहतास में 1008, गया में 1470, नवादा में 961, औरंगाबाद में 604, सीतामढ़ी में 588, वैशाली में 505, पूर्वी चंपारण में 789, पश्चिमी चंपारण में 464, दरभंगा में 740, मधुबनी में 737, सीवान में 616 शिक्षक पदों पर नियुक्ति हो रही है। 

UPTET news