; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार में होगी 33916 शिक्षकों की नियुक्ति, किस विषय में कितने शिक्षक होगें बहाल.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब 40000 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो गया है.माध्यमिक विद्यालय में 32916 शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर विषय में 1000 पद अर्थात कुल 33916 शिक्षक के पदों पर बहाली के लिए सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
अब पद सृजन की स्वीकृति को लेकर शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को पत्र लिखा है.उम्मीद है वहां से भी बहुत जल्द हरी झंडी मिल जायेगी और नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जायेगी.
माध्यमिक शिक्षक हिंदी के लिए 5425 पद, माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी के लिए 5425 विज्ञान के लिए 5425 गणित के लिए 5425 सामाजिक विज्ञान के लिए 5425 द्वितीय भारतीय भाषा के लिए 5791 और उच्च माध्यमिक शिक्षक कंप्यूटर के लिए 1000 पद सृजित किए गए हैं.इन सभी सृजित पदों के विरुद्ध नियोजन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. साथ हीं इन पदों पर नियोजन स्थापना कार्यालय में आधारभूत संरचना सुनिश्चित हो जाने तथा आवश्यक सिस्टम स्थापित हो जाने के बाद की जाएगी .शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार अधिसूचित शिक्षक नियोजन नियमावली के प्रावधानों के आलोक में ही नियोजन की कार्रवाई की जाएगी.

UPTET news