; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को दो वर्षीय डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन (डीपीई) प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने की तिथि से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ

नियोजित शिक्षकों को दो वर्षीय डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन (डीपीई) प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने की तिथि से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ मिलेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को आदेश जारी कर दिया है।
पत्र में कहा है कि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बनाम राज्य सरकार मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर अमल करना है। डीपीई के 2 वर्षीय प्रशिक्षण के तीनों मॉड्यूल उत्तीर्ण करने के बाद 6 माह के संवर्धन कार्यक्रम पूरा करने वाले शिक्षकों (जिला संवर्ग व नियोजित शिक्षक सहित) को 2 वर्षीय डीपीई प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने की तिथि से ही प्रशिक्षित वेतनमान देना है। जिलों से संबंधित शिक्षकों की संख्या के साथ शिक्षकों की संख्या जिनका भुगतान किया जा चुका है। भुगतान की गई राशि की भी जानकारी मांगी है। 

UPTET news