; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

प्रोन्नति मामले का जल्द निपटारा नहीं हुआ तो 25 को धरना देंगे शिक्षक

भागलपुर|जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार काे अारडीडीई व कमिश्नर काे डीईअाे कार्यालय अाैर डीपीअाे स्थापना के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
शिक्षकाें ने अाराेप लगाया है कि प्रधानाध्यापक पद पर प्राोन्नति के मामले में विभाग की मनमानी से काउंसलिंग की तिथि निकालने से 60 से अधिक शिक्षक वंचित रह गए हैं। शिक्षकाें ने मांग की है कि इस मामले में उन शिक्षकाें का पदस्थापन जल्द से जल्द कराया जाए। शिक्षकाें ने अाराेप लगाया है नियाेजित शिक्षकाें का बकाया भुगतान करने में डीपीअाे स्थापना भ्रष्टाचार काे बढ़ावा दे रहे हैं। उन्हाेंने मांग की है कि सीएफएमएस प्रणाली से भुगतान की समुचित व्यवस्था कराई जाए जिससे शिक्षकाें काे ससमय भुगतान किया जा सके। संघ के प्रधान सचिव राणा कुमार झा ने कहा कि इन मामलाें का निष्पादन 24 जून तक किया जाए। एेसा नहीं करने पर 25 जून काे शिक्षक शिक्षा विभाग में धरना देंगे।

UPTET news