; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बड़ी खबर! बिहार सरकार ने ऐसे शिक्षकों को निकालने का जारी किया फरमान

पटना। बिहार में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त वैसे शिक्षकों की मुश्किल बढ़ने वाली है जो अप्रशिक्षित हैं। शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों को बाहर निकलें।

दरअसल, एनसीटीई ने 31 मार्च 2015  बाद अनुकंपा पर नियुक्त सभी शिक्षकों को हटाने का निर्देश दिया था। बिहार सरकार ने अनुरोध भी किया था कि ऐसे शिक्षकों को ट्रेंड करा देंगे लेकिन एनसीटीई नहीं माना।

अब विभाग ने सभी डीईओ को ऐसे शिक्षकों का लिस्ट तैयार कर हटाने के लिए लेटर भेजा है। अभी यह आंकड़ा विभाग के पास नहीं है कि कितने शिक्षकों की नियुक्ति अनुकंपा पर हुई है।

गौरतलब है कि अनुकंपा पर पहले मृत शिक्षकों के वैसे परिजनों को भी शिक्षक नियुक्त कर दिया जाता था जो अप्रशिक्षित होते थे लेकिन एनसीटीई ने इस पर रोक लगा दी है और उसी आधार पर विभाग कार्रवाई कर रहा है।

UPTET news