; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

उच्च योग्यताधारी शिक्षक जाएंगे कोर्ट

बांका। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय बालक में अध्यक्ष नसीम अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की जारी लड़ाई को तेज करने का निर्णय लिया गया।
इसके प्रति सरकार के ढुलमुल रवैये के खिलाफ राज्यस्तर से रणनीति बनाने का फैसला लिया गया। संगठन ने शिक्षकों को एमडीएम योजना से मुक्त करने का भी प्रस्ताव लिया। इसे बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए भी जरूरी बताया गया। इसके अलावा उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को कोर्ट के फैसले के आलोक में नियुक्ति तिथि से प्रशिक्षित का वेतनमान देने की मांग की गई। इसके लिए 18 दिसंबर को संघ में संगठन की जिला स्तरीय बैठक बुलाने का फैसला लिया गया। इसके खिलाफ फिर से कोर्ट में मामला दर्ज कराने की रणनीति बनी है। बैठक में परमानंद ¨सह, उमेश कुमार मंडल, जयकांत पासवान, बालकृष्ण योगेश, योगेंद्र कुमार, विश्व प्रकाश, हजारी धर्मेंद्र चौधरी, शंकर महतो, मिथिलेश पासवान आदि मौजूद थे।

UPTET news