Random-Post

Breaking : हाइकोर्ट की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली, दो सप्ताह के बाद होगी पुनः सुनवाई

हाइकोर्ट की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली, दो सप्ताह के बाद होगी पुनः सुनवाई
1.उपेंद्र रॉय वाले(21199/13),the bihar secondary teacher strugle comiti के तरफ से पुनः जबाब नही देने के कारण ही दो सप्ताह के लिए सुनवाई आगे बढ़ाई गई ।
ज्ञात हो कि पिछले बार भी इनके वकील के द्वारा जबाब नही देने के कारण 4 सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी गई थी ।जज साहब के पूछने पर उपेंद्र रॉय के वकील ने बोले कि सरकार के तरफ से हमें काउंटर एफिडेविट का जबाब नही मिला जबकि सरकारी वकील ने बोला कि हमने जबाब दे दिया है,इसी लापरवाही के कारण पुनः सुनवाई को दो सप्ताह का समय दे कर जबाब देने को कहा गया।
धन्यवाद

Recent Articles