Advertisement

एसटेट पास अभ्यर्थियों को एक और मौका, नियोजन प्रक्रिया शुरू : कब कहां काउंसिलिंग

सरकारने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटेट) पास अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। एसटेट 2011 के रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। माना जा रहा है कि इस रिजल्ट के आधार पर यह आखिरी नियुक्ति होगी।
शिक्षा विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। 23 मार्च को जिला परिषद नगर निकाय नियोजन इकाई में मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी के आधार पर 25 मार्च से छह अप्रैल तक नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आठमई तक चलेगी नियुक्ति की प्रक्रिया : शिक्षाविभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों का मेधा सूची में नाम होगा और उनके प्रमाण पत्र की जांच नहीं हुई होगी, उनको इस प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र 25 मार्च को नियोजन इकाइयों में जांचा जाएगा। इसके आधार पर 27 मार्च को मेधा सूची का अनुमोदन 28 मार्च को काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने प्रमंडलवार नियुक्ति की तिथियों का निर्धारण किया है। वहीं, सुपौल, भोजपुर, पूर्वी चंपारण रोहतास के लिए अलग से नियुक्ति कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सुपौल में प्रक्रिया 23 मार्च से आठ जून और भोजपुर, पूर्वी चंपारण रोहतास में 24 मार्च से आठ मई तक नियुक्ति की प्रक्रिया चलेगी।

कब कहां काउंसिलिंग

प्रमंडलतिथि

कोसी25 मार्च

तिरहुत 27 मार्च

दरभंगा 28 मार्च

पूर्णिया 29 मार्च

सारण 30 मार्च

मगध 31 मार्च

मुंगेर 01 अप्रैल

भागलपुर 03 अप्रैल

पटना 06 अप्रैल

UPTET news