विरोध . मांगों पर अड़े राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
संघ 23 मार्च को करेंगे विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव
बांका : बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक जिला इकाई बांका के
द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को संघ के बैनर तले एक मशाल
जुलूस निकाला गया. जुलूस संघ कार्यालय से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण करते
हुए गांधी चौक तक पहॅुची. इस दौरान शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर
नारेबाजी भी की. वहीं गांधी चौक पर शिक्षकों ने चट्टानी एकता का परिचय
देते हुए समान काम के लिए समान वेतन देने आदि की मांग को लेकर संकल्प लेते
हुए करो या मरो का नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की.
मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहें संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा
कि संघ की मांगों को लेकर 22 मार्च को पटना के लिए रवाना होंगे. 23 मार्च
को विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव व धरना देंगे. जिला सचिव हीरालाल
प्रकाश यादव ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विरोधी सरकार है. सरकार शिक्षकों
की मांगों को लगातार अनसुनी कर रहीं है. लेकिन इस बार के आंदोलन में संघ
अपनी मांग लेकर ही रहेगी.
जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि संघ की मांगों को लेकर
आंदोलन का आगाज शुरू हो गया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरन कुमार के
नेतृत्व में संघ का एक इतिहास रचा जायेगा. आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों का
भविष्य अंधकारमय है. जिससे शिक्षकों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. इस
अवसर पर उपाध्यक्ष विभा कुमार विभाकर, सचिव प्रमोद कुमार, रामविलास सिंह,
संयोजक हेमंत कुमार दुबे, सजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार,
कुंदन सिंह, प्रमोद कुमार, शहवाज आलम, उत्तम कुमार झा, पुष्पा कुमारी, पंकज
सिंह, विवेकानंद पासवान, अनिता देवी, सुनीता कुमारी, वीणा शोभा, सुमित्रा
इंदू, मो. हाफिज, अरूण कुमार, रोहित कुमार, सवीहा खातुन, सोनी कुमारी सहित
संघ के कई शिक्षक उपस्थित थे.