धोरैया: शिक्षक बहाली में हुए फरजीवाड़ा की पोल धीरे-धीरे खुलनी शुरू हो गयी है़ धोरैया में चार फर्जी शिक्षकों के पकड़ाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और फर्जी शिक्षिका जांच के दायरे में फंस गयी है. साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र पर नियोजित शिक्षिका से बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति सचिव धोरैया द्वारा अमान्य प्रमाणपत्र पर बहाल रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है़ प्रोन्नत मध्य विद्यालय कुमरडीह में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका नीलम कुमारी पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ग्राम पंचायत चलना द्वारा नियोजित की गयी है़.
बीइओ असफाक आलम ने बताया कि सत्यापन के क्रम में उनके द्वारा समर्पित प्रमाणपत्र के अवलोकन के दौरान यह तथ्य सामने आने पर उनके द्वारा बीडीओ को प्रतिवेदित किया गया था़ इसके आलोक में बीडीओ द्वारा शिक्षिका को स्पष्टीकरण हेतु तीन दिनों का समय दिया गया है़ बीइओ ने बताया कि शिक्षिका को हटाया जाना तय है़ गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी फरजी टीइटी व अन्य अमान्य फरजी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले चार शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है़.
सूत्र बताते हैं कि माफियाओं के शह पर ऐसे फरजी डिग्रीधारी शिक्षकों की तादात धोरैया में दर्जनों की संख्या में है़ जांच का क्रम यदि चलता रहा तो कई नकाबपोष बेनकाब हो जायेंगे़ इधर, फरजीवाड़ा के खिलाफ निगरानी की इस प्रकार जांच की हुई कार्रवाई से धोरैया के शिक्षा माफियाओं में खलबली मच गयी है.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
बीइओ असफाक आलम ने बताया कि सत्यापन के क्रम में उनके द्वारा समर्पित प्रमाणपत्र के अवलोकन के दौरान यह तथ्य सामने आने पर उनके द्वारा बीडीओ को प्रतिवेदित किया गया था़ इसके आलोक में बीडीओ द्वारा शिक्षिका को स्पष्टीकरण हेतु तीन दिनों का समय दिया गया है़ बीइओ ने बताया कि शिक्षिका को हटाया जाना तय है़ गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी फरजी टीइटी व अन्य अमान्य फरजी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले चार शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है़.
सूत्र बताते हैं कि माफियाओं के शह पर ऐसे फरजी डिग्रीधारी शिक्षकों की तादात धोरैया में दर्जनों की संख्या में है़ जांच का क्रम यदि चलता रहा तो कई नकाबपोष बेनकाब हो जायेंगे़ इधर, फरजीवाड़ा के खिलाफ निगरानी की इस प्रकार जांच की हुई कार्रवाई से धोरैया के शिक्षा माफियाओं में खलबली मच गयी है.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details