Random-Post

शिक्षकों के प्रतिनियोजन से अभिभावकों में गुस्सा, तालाबंदी

सुपौल। छात्र के अनुपात में पहले से ही शिक्षकों की कमी के बावजूद भी शिक्षकों का प्रतिनियोजन अन्य विद्यालयों में कर दिए जाने से आक्रोशित अभिभावक व छात्रों ने विद्यालय में तालाबंदी कर विभाग के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया। मामला सदर थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत झहुड़ा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक झहुड़ा का है। जहां कुल नामांकित छात्र 470 के विरुद्ध महज 8 शिक्षक पूर्व से पदस्थापित थे।
जिसमें से 2 शिक्षकों को विभाग ने अन्य विद्यालय में प्रति नियोजित कर दिया। आक्रोशित अभिभावकों का कहना था कि सरकार द्वारा निर्धारित छात्र-शिक्षक अनुपात पूर्व से ही बिगड़ा था। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इनमें से 2 शिक्षक को अन्य विद्यालय में प्रति नियोजित कर दिया। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई तो चौपट है ही और उनका भविष्य भी अंधकारमय होता जा रहा है। विद्यालय में तालाबंदी से आये शिक्षकों को बाहर ही बैठना पड़ा और बच्चे भी इन अभिभावकों के साथ आक्रोश में संलिप्त रहे। परिणाम था कि बुधवार को विद्यालय में पठन-पाठन कार्य ठप रहा। लोगों का कहना था कि जब तक यहां पदस्थापित शिक्षकों को वापस विद्यालय नहीं लाया जाता है तब तक वे लोग विद्यालय में तालाबंदी किए रहेंगे। और जरूरत पड़ी तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
---------------
-नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला झहुड़ा में पूर्व से पदस्थापित शिक्षकों का अन्यत्र नियोजन हो जाने के कारण विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुका था। इस विद्यालय के नजदीक मध्य विद्यालय होने के कारण इनसे दो शिक्षकों से वहां पर प्रति नियोजित किया गया है। ताकि बच्चे की पढ़ाई बाधित नहीं हो।
नरेन्द्र झा
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent Articles