; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक नियोजन संबंधी शेड्यूल जारी , STET 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी सभी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे

 बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षक नियोजन संबंधी शेड्यूल जारी किया गया है.इसके तहत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी सभी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. वही

बता दें जिन्होंने वर्ष 2017-19 सत्र में 29 जून, 2019 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो. वही जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं वो दोबारा आवेदन नहीं करेंगे. इस बीच बताते चले की शिड्यूल के दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में 2017-19 बीएड सत्र में उत्तीर्ण अभ्यर्थी के अतिरिक्त कोई भी अभ्यर्थी हो,जिन्होंने 2017-19 सत्र के पूर्व बीएड उत्तीर्ण किया हो. इस बीच वो आवेदन नहीं करेंगे.हालांकि नियुक्ति पत्र हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में  शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन शिड्यूल जारी किया है.

वही एसटीइटी, 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी को सभी पदों के लिए आवेदन का मिला मौका के अधीन सभी चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 27-28 जुलाई को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. वही आपको बता दें पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने छठे चरण के माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण वैसे सभी अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया है, जिन्होंने सत्र 2017-19 में 26 सितंबर 2019 तक बीएड परीक्षा पास कर ली हो.

UPTET news