; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के लिए CM नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री को लिखा गया पत्र, जानें कितनी सैलरी मिलेगी?

 संवाद सूत्र, बनमनखी, (पूर्णिया) : फरवरी 2022 मे बिहार के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षक को माह मार्च 2022 से वेतन देने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री अपर मुख्य सचिव प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार को बनमनखी प्रखंड शिक्षक चन्दन कुमार साह ने ईमेल से पत्र भेजा है। पत्र में चन्दन लिखा कि बिहार के सभी जिलों में नवनियुक्त शिक्षक जो अपने जिले से अधिक दूरी पर नियुक्त हुए हैं। जिनके आवासन, भोजन, यात्रा आदि पर खर्च हो रहा है।

उन्होंने पत्र में लिखा कि इसबार महिला शिक्षक भी बहुत दूर दराज से नौकरी करने के लिए विभिन्न जिलों में नवनियुक्त हुई है। जिन्हें दूर रहने से ही अधिक परेशानी है। ऊपर से खर्च का भी सामना करना पड़ रहा है। सभी नवनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिका को आर्थिक एवं मानसिक तनाव को दूर कर शिक्षण कार्य के लिए स्वतंत्र रखने हेतु माह मार्च से ही वेतन देने की आवश्यकता है। अतः मार्च माह से वेतन देने हेतु कार्यवाही करें।

कितनी होगी शिक्षकों की सैलरी

फरवरी में बिहार में 42 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।  बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से तय किए गए मानदेय के अनुसार वैसे नए शिक्षक जो कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को पढ़ाएंगे, उनका वेतनमान 5200 का होगा। ऐसे में उनकी मूल सैलरी 13,370 रुपये होगी।

इस सैलरी में महंगाई भत्ता (DA), आवासीय भत्ता (RA) एवं मेडिकल जोड़कर कुल 19 हजार 316 रुपये की राशि होगी। इसमें से सरकार द्वारा 18 सौ रुपए ईपीएफ के मद में काटे जाएंगे। लिहाजा, नवनियुक्त शिक्षकों को हर महीने 17 हजार 516 रुपये हाथ में मिलेंगे।

हां, ये राशि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार कम-अधिक हो सकती है। क्लास 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों का वेतन लगभग 23 हजार रुपये के आसपास होगा। इसमें अगर 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है, तो सैलरी बढ़कर लगभग 25 हजार रुपए हो जाएगी।

UPTET news