; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार के आरा में देखते-देखते शिक्षक और ग्रामीण में हो गई पटका-पटकी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

 आराः बिहार के आरा में एक शिक्षक और ग्रामीण में मारपीट हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है जो बड़हरा प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय रामशहर का बताया जा रहा है. शिक्षक और ग्रामीण एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. यह मामला थाने तक पहुंच गया है. 

वायरल वीडियो में विद्यालय परिसर में उपस्थित बच्चों के सामने ही शिक्षक और ग्रामीण एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे को गाली देते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं इस वीडियो में एक बुजुर्ग बीच-बचाव कर रहा है जबकि दूसरा युवक मोबाइल में वीडियो बना रहा है.

ग्रामीण के खिलाफ थाने में की गई शिकायत

इस वायरल वीडियो के मामले में कन्या प्राथमिक विद्यालय रामशहर के प्रधान शिक्षक चंदन कुमार ने बड़हरा थाना में आवेदन देकर रामशहर गांव के लव कुश पांडेय पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही प्रधान शिक्षक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर के पास लिखित आवेदन देकर मारपीट के मामले से अवगत कराया है. प्रधान शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि रामशहर गांव के युवक हर दिन विद्यालय पर आकर मारपीट जैसी हरकत करते रहते हैं.

वहीं दूसरी ओर इस घटना के विरुद्ध शिक्षक ने शिव कुमार पांडेय के पुत्र लव कुश सिंह के खिलाफ बड़हरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि बीच-बचाव करने पहुंचे शिक्षक नाहिद हुसैन से भी गाली-गलौज की गई है. इससे कुछ घंटे तक स्कूल में पठन-पाठन भी ठप रहा. थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

UPTET news