; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

डीएम को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र:बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

 बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बुधवार को समाहरणालय के सामने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षक संघ से जुड़े नेताओं ने कई समस्याओं का निदान होने की जिक्र

करते हुए कुछ प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने बिचौलियों के माध्यम से उन लोगों का शोषण करने का आरोप लगाया। संघ के जिला अध्यक्ष तमीजउद्दीन ने कहा कि सरकार अपने किए हुए वादों को पूरा करते हुए उन लोगों के साथ न्याय करें। ताकि आगे उन लोगों को विद्यालय छोड़कर इस तरह से धरना प्रदर्शन ना करना पड़े।

इस अवसर पर जिले के अलग-अलग प्रखंड से बड़ी संख्या में शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए समाहरणालय पहुंचे हुए थे। धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को रखा। धरना प्रदर्शन के समापन के बाद शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल के द्वारा जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा गया। इस अवसर पर सामान कुमार दास, कमरउद्दीन, परवेज आलम, अविनाश रविदास, निर्मल कुमार, शहबाज, दिलीप कुमार मिश्रा, धर्मदेव, तोहिद आलम सहित दर्जनों शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल थे।

UPTET news