; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक बहाली के लिए आज से लिए जाएंगे आवेदन

अररिया। प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के रिक्त शिक्षक पदों के विरुद्ध सोमवार से आवेदन आवेदन लिए जाएंगे। सभी नियोजन इकइयों में आवेदन जमा लेने के लिए काउंटर बनाया जाएगा। यदि किसी नियोजन इकाई में किसी कारण से अभ्यर्थी आवेदन जमा नहीं करा पाते हैं तो उनके लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में एक विशेष काउंटर खोलने की व्यवस्था की गई है।
अभ्यर्थी उस काउंटर पर भी अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष तरीके आवेदन जमा लेने के लिए सभी नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन जमा करा चुके हैं। उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। एनआइओएस से 18 माह का डीएलएड प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी जो टीईटी, एसटीईटी, सीटीइटी उत्तीर्ण है। उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए यह तिथि निकाली गई है। 14 जुलाई तक आवेदन जमा लिए जाएंगे। इसके बाद अन्य प्रक्रिया पूरी करते नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा। 

UPTET news