; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

मानव संसाधन मंत्रालय ने 2019 के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की

एजुकेशन डेस्क. मानव संसाधन मंत्रालय ने 2019 के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की। इनमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास टॉप पोजिशन पर है। उच्च शिक्षण संस्थानों की ओवरऑल नेशनल रैंकिंग के टॉप 10 में 7 आईआईटी हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पूरे देश में सबसे अच्छा कॉलेज चुना गया है जबकि इसी यूनिवर्सिटी का सेंट स्टीफेंस कॉलेज इस लिस्ट में चौथी पोजिशन पर है।


एनआईआरएफ रैंकिंग के अपने चौथे वर्ष में एनआईआरएफ 2019 (एनआईआरएफ) को 9 श्रेणियों में जारी किया गया है। एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजिनियरिंग, कॉलेज, मैनजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ श्रेणियों में की गई।

इन कैटेगरी में जारी हुई रैंकिंग
  • ओवरऑल
  • यूनिवर्सिटी
  • इंजीनियरिंग
  • कॉलेज
  • मैनेजमेंट
  • फार्मेसी
  • मेडिकल
  • आर्किटेक्चर
  • लॉ


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने साल 2018 में यह रैंकिंग 3 अप्रैल को जारी की थी, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरू को भारत में सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट इंस्टीटूशन का दर्जा मिला था।

UPTET news