Advertisement

औपबंधिक सूची को लेकर शिक्षकों में जिच

बक्सर। स्नातक कला एवं विज्ञान शिक्षकों की प्रोन्नति को जारी हुई औपबंधिक सूची को लेकर शिक्षकों में जिच जारी है। कोई इसे सही ठहरा रहा है तो कोई गलत करार दे रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट एवं अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा इस सूची पर सवाल उठाए जाने के बाद अब गोपगुट का दूसरा गुट इस सूची को सही करार दे रहा है।


गोपगुट के जिला उप संयोजक नागेन्द्र राम ने बताया कि संघ की मध्य विद्यालय चुरामनपुर में जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में कहा गया कि स्नातक प्रोन्नति को बनी औपबंधिक सूची में कोई गड़बड़ी नहीं है। बैठक में इसके अंतर्गत जुलाई माह तक शिक्षकों के पदस्थापन की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीराम पांडेय ने कहा कि प्रोन्नति संबंधी आपत्तियों का निराकरण कमेटी द्वारा करा सही तरीके से शिक्षकों को प्रोन्नति देनी चाहिए। मौके पर मनौवर आलम, हरेन्द्र प्रसाद, रंजन लाल, सुशील कुमार, सुमेश्वर प्रसाद, मुस्ताक श्याम अली आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates