; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने फैसले पर डाला प्रकाश

रोहतास। नियोजित शिक्षकों के विभिन्न संघों ने अलग-अलग बैठक कर वेतनमान के मसले पर हाल ही में दिए गए फैसले पर विचार किया। जिसमें शिक्षकों ने कोर्ट के आदेश पर सरकार को शीघ्र अमल करने की मांग की।

रौजा परिसर में टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश रंजन मिश्र की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वेतनमान के मुद्दे पर सरकार से अब वार्ता नहीं करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उपाध्यक्ष जाकिर को अनुमंडल प्रभारी बनाया गया। बैठक में विजय शंकर तिवारी, अशोक कुमार ¨सह, सैयद साकिर इमाम, अरुण ¨सह सहित अन्य शामिल थे।


वहीं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जग्रन्नाथ ¨सह की मौजूदगी में हुई। जिसमें सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई व फैसले से अवगत कराया गया। साथ ही 27 मार्च को एरियर के मसले पर होने वाली सुनवाई में मजबूती से पक्ष रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनिल ¨सह, मुन्ना पांडेय, अर¨वद कुमार ¨सह, दिनेश शर्मा उमरेंद्र कुमार सुमन, अनिल वर्मा, संतोष ठाकुर, अरशी नेमान, अजय राम, गुलकशा परवीन, कुमारी किरण, प्रेम प्रकाश, रंजू कुमारी, संध्या ¨सह सहित अन्य शामिल थे।

UPTET news