; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षकों को दिसंबर में नहीं मिलेगा अवकाश

दरभंगा। हायाघाट प्रखंड के अब कोई भी शिक्षक व हेडमास्टर दिसंबर 2017 में आकस्मिक अवकाश नहीं ले पाएंगे। इस बावत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिशकर झा ने सोमवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टर को एक पत्र जारी किया है।
जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संपन्न बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में दिसंबर 17 में किसी भी शिक्षकों का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे। साथ ही स्वयं भी आकस्मिक अवकाश में नहीं रहेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि यदि निरीक्षण के क्त्रम में यदि कोई भी शिक्षक अवकाश में पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इधर, बीईओ के इस पत्र का मुखालफत करते हुए बिहार राज्य पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह व अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव ब्रजेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से कहा है कि दिसंबर महीने में बहुत शिक्षकों की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तहत परीक्षा है। जिसकी विभागीय स्वीकृति भी इससे पूर्व बीईओ दे चुके हैं वे तो परीक्षा में आकस्मिक अवकाश लेकर शामिल होंगे ही। नेताद्वय ने कहा कि शिक्षकों को मिलने वाली आकस्मिक अवकाश को अचानक दिसंबर महीने में नहीं दिए जाने का पदाधिकारी का फरमान अनुचित है। ज्यादातर शिक्षक उक्त महीने में ही आकस्मिक अवकाश का उपभोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ये फरमान शिक्षकों के साथ अन्याय है। इस मुद्दे को वे जिला में उठाएंगे।

UPTET news