--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

राज्य के 8 शिक्षकों का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ, चयनित!

राज्य के 8 शिक्षकों का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ, चयनित!
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति के हाथों से शिक्षा में बेहतरिन कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। नामों को चयनित कर राष्ट्रपति भवन को भेज दिया गया है।

1. फिलिप उच्च विधालय बरियारपुर मुंगेर के प्रधानाध्यापक- नंद किशोर सिंह

2. ब्रजबिहारी स्मारक उ्च्च बिधालय पूर्णिया के सहायक शिक्षक- डा. सविता रंजन

3. बलदेव अतीम प्रवेशिका बिधालय बाराचकिया पूर्वी चंपारण के प्रभारी प्रधानाध्यापक- काशीनाथ त्रिपाठी

4. आदर्श मध्य विद्यालय बड़हरा कोठी, पूर्णिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक - विजेंद्र कुमार सिंह,

5. राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर मधुबनी के सहायक शिक्षक- हेमंत कुमार,

6. मध्य विद्यालय भवप्रसाद डुमरा सीतामढ़ी के प्रधानाध्यापक - ज्ञानवद्र्धन कंठ

7. राजकीयकृत आदर्श विपिन मध्य विद्यालय बेतिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक - रमाशंकर गिरि

8. मध्य विद्यालय सदर पूर्व पूर्णिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक - डॉ. उत्तिमा केशरी शामिल हैं।

राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत होने वाले इन सभी शिक्षकों को 50 हजार रुपये की धन राशि के साथ ही प्रशस्तिपत्र और मेडल भी दिया जएगा।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();