; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

28 को कमिश्नर का घेराव करेंगे शिक्षक

मुजफ्फरपुर। पारू प्रखंड के पारू शिव मंदिर परिसर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट की बैठक ददन कुमार की अध्यक्षता में हुई।
वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सरकार सम्मान नहीं कर रही है। इसके खिलाफ शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में मागों के समर्थन में प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष धरना-प्रदर्शन होगा। हक व अधिकारी के लिए इसमें शामिल होने का आह्वान किया गया। मौके पर संघ के सचिव राजेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार, अशोक कुमार रजक, रघुनाथ राय आदि शामिल थे। मीनापुर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मीनापुर के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बैठक की जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने की। इसमें समान काम के लिए समान वेतन हेतु 28 जनवरी को आयुक्त कार्यालय को घेरने और प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को उमाशकर प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद यादव, सैयद अली ईमाम, अनिल कुमार गुप्ता, विश्वनाथ रजक आदि ने संबोधित किया। 

UPTET news