Advertisement

सरकारी शिक्षक सहित 11 के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, शेखपुरा : जिला में भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण विधान सभा चुनाव संपन्न कराने के लिए शातिर किस्म के ग्यारह लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजागया है। जिन ग्यारह लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें एक शर्करीस्कूल का शिक्षक भी शामिल है। इस बाबत आधिकारी जानकारी देते हुए एसपी आरके भील नेबताया कि अभी और लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
उन्होंनेबताया कि जिला में हर कीमत पर विधान सभा के चुनाव को भयमुक्त तथा निष्पक्ष तरीकेसे संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस जिला में फूल प्रूफ तैयारी कर रही है। बतायागया की जिन ग्यारह लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है उसमें शेखपुराथाना के कारे स्कूल में तैनात शिक्षक बालमुकुन्द यादव भी शामिल है। बताया गया कि बालमुकुन्द यादव पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तथा इससे भयमुक्त चुनावप्रभावित हो सकता है। एसपी ने बताया की सीसीए का नया प्रस्ताव सभी थानों से मांगागया है। जिन लोगों के खिलाफ सीसीए का यह प्रस्ताव भेजा गया है वे सभी अभी जेल सेबाहर हैं।
इन लोगों के खिलाफ भेजा गया प्रस्ताव



 बालमुकुन्द यादव कारे, नीलकमल ¨सह बभनबीघा, बच्चन यादव तेलडीह, दिलीपराम दरियाचक, कुंदन कुमार कारे, पुरुषोत्तम कुमार खोजागाछी, रामप्रवेश ¨सह खलीलचक, निशांत कुमार शिवपुरी, खन्ना ¨सह खोजागाछी, सूरज कुमार शिवपुरी तथा रुस्तम कुमार खोजागाछी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates