Advertisement

वहीँ रिक्त crcc का कार्य संकुल विद्यालय के प्रधान या वरीय शिक्षक करेंगे : आचार्य रवि

नमस्कार साथियों । मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में भी पिछले महीने से संकुल समन्वयक व् प्रखंड साधनसेवी के मनोनयन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था जिसका पटाक्षेप इस पत्र के साथ हो चूका है ।

हद स्थिति थी ,कभी बीईओ पत्र निकलता तो कभी डीपीओ ।कुछ लोगों ने गांधी बाबा का भेंट चढ़ाया होगा तो कुछ लोगों ने अपना सर्वस्व चापलूसी भेंट कर दी और जो लोग कुछ न कर सके वो लोग न्यूनतम अहर्ता रखते हुए भी मूक दर्शक बने रहे ।
आज के बाद भी कोई मनोनीत पद पर बने रहते हैं तो उनपर कार्यवाही होना तय है ।।जिस प्रखंड में एक भी साधनसेवी होंगे वहां तत्काल मनोनयन नही होगा और जहाँ एक भी नही होंगे वहां डीईओ की कमिटी एक साधनसेवी का चयन करेगी ।वहीँ रिक्त crcc का कार्य संकुल विद्यालय के प्रधान या वरीय शिक्षक करेंगे ।।
#होली #धमाका
आपका मित्र
आचार्य रवि
मुजफ्फरपुर

UPTET news

Blogger templates