Advertisement

राज्य में होने वाली आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा के योग्यता के सम्बन्ध में

हिंदुस्तान राज्य ब्यूरो पटना: राज्य में होने वाली आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा के योग्यता के सम्बन्ध में राजद सुप्रीमों लालू यादव ने मुख्य मंत्री नितीश कुमार के साथ बैठक कि जिसमे पूर्व में हुयी शिक्षक पात्रता 2011 जैसी ही योग्यता रखने का प्रस्ताव रखा गया,परंतु नितीश कुमार इस बारे में असमंजस कि स्थिति में है।
राज्य में व्याप्त शिक्षित बेरोजगारों कि स्थिति को देखते हुए कई छात्र संगठनो ने भी पत्राता परीक्षा कि योग्यता एक बार पुनः इंटरमीडिएट अनट्रेंड ही रखने कि मांग की है। परंतु अभी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सरकार के निर्देश के इंतजार में है। छात्र संगठन ने बिहार के छात्रो को एकजुट होने का आह्वान किया है,अगर सरकार ने सभी इंटरमीडिएट पास छात्रों को इस परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया तो सड़क से सदन तक आंदोलन कि चेतावनी दी है।

UPTET news

Blogger templates