Advertisement

शिक्षक चयन में फर्जीवाड़ाः 13 पर कार्रवाई, 8 की नियुक्ति रद, दो पर FIR

 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के तहत चयन के बाद विभिन्न कारणों से नियुक्ति पत्र से वंचित 13 अभ्यर्थियों के खिलाफ कर्रवाई की अनुशंसा की गई है। इनमें से फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर दो अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर तो आठ को चयन रद्द करने की अनुशंसा डीईओ ने की है। इसके अलावा दो अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन के जद में रखा गया है। 12 मार्च को डीईओ ने आदेश दिया है।

डीईओ कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार वैसे अभ्यर्थी जिनका विभिन्न कारणों से नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया था उन्हें सात मार्च को डीईओ कार्यालय बुलाया गया था। जो उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। अभ्यर्थी के द्वारा किये गये दावे के बाद समीक्षा की गयी तो 13 चयनित अभ्यर्थी कार्रवाई की जद में आ गये। 

डीईओ ने कहा है कि प्रखंड नियोजन इकाई मटिहानी में चयनित अभ्यर्थी सुषमा कुमारी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की शिकायत पर डीईओ ने यह कहते हुए चयन रद्द किया कि सुषमा द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रथम वर्ष के छात्र के तौर पर ही सीटीईटी में शामिल हुई थी। इनका दावा मान्य नहीं होगा।

प्रखंड नियोजन इकाई बछवाड़ा के तहत चयनि अभ्यर्थी गोपाल कुमार फरवरी 2016 में ही सीटीईटी पास हुआ व सत्र 2017-19 में लिये गये प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन दिया गया जो मान्य नहीं है।

प्रखंड नियोजन इकाई गढ़पुरा के तहत चयनित अभ्यर्थी मो. शाहिद हुसैन बीईटीईटी 2017 में उत्तीर्ण है जबकि इनका प्रशिक्षण सत्र 2016-18 है। ये चार मई 2017 तक बीएड पास नहीं होने पर इनका दावा स्वीकार योग्य नहीं होने पर चयन रद्द की अनुशंसा गयी।

प्रखंड नियोजन इकाई जिनेदपुर चयनित अभ्यर्थी राजकरण राय वर्ष 2017 में बीटीईटी पास हुए व इनका प्रशिक्षण सत्र 2017-19 है। ये आवेदन करने के समय न ही प्रशिक्षित थे  न ही शिक्षक प्रशिक्षण द्वितीय वर्ष का छात्र था। रद्द करने की अनुशंसा की गयी।

प्रखंड नियोजन इकाई नूरपुर बरौनी की चयनित अभ्यर्थी सोनी कुमारी वर्ष 2017 में बीटीईटी पास हुई व इनका प्रशिक्षण सत्र 201-18 है। चयन रद्द की अनुशंसा की गयी। प्रखंड नियोजन इकाई बखरी के चयनित अभ्यर्थी माला कुमारी का बिना क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र के ही नियोजन इकाई के द्वारा काउण्सलिंग करायी गयी।

पंचायत नियोजन इकाई बड़ी बलिया दक्षिणी के चयनित अभ्यर्थी सुनील कुमार का इंटर में वोकेशनल अंक जोड़कर मेधा सूची तैयार की गयी जबकि वास्तविक मेधा अंक कम होने के कारण चयन रद्द की अनुशंसा। नियोजन इकाई मोहनपुर बखरी के चयनित अभ्यर्थी जमशेद आलम का चयन प्रतिशत अंक व उनका वास्तविक मेधा प्रशित अंक भिन्न होने के कारण चयन रद्द की अनुशंसा।   

UPTET news