Advertisement

शिक्षकों ने फूंका आंदोलन का बिगुल, डीईओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना

बेतिया। विभिन्न मांगों के ले शिक्षकों ने मंगलवार को आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण सहित करीब दस सूत्री मांगों के लिए हुंकार भरी।
डीईओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरना पर बैठक गए। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित धरना की अध्यक्षता अध्यक्षता मनोज श्रीवास्तव एवं राजेश राय ने संयुक्त रूप से किया। संचालन शुभनारायाण सोनी एवं मंकेश्वर राम ने किया । संबोधित करते हुए मंकेश्वर राम ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद डीईओ कार्यालय द्वारा समय पर शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों की एक-एक समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके निदान की मांग की। शिक्षक नेता मनोज श्रीवास्तव एवं राजेश राय ने कहा कि जिलास्तरीय समस्याओं के समाधान में जिला शिक्षा कार्यालय की लापरवाही से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षक नेता संतोष कुमार यादव, राहुल राज, शेख निजामुद्दीन, अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण विगत आठ माह से लंबित है। जिससे शिक्षकों को प्रतिमाह 4000-6000 रुपये प्रतिमाह कम वेतन दिया जा रहा है। शिक्षक नेता राजीव रंजन प्रभाकर, नंदन कुमार, अंकित राय , चंचल अविनाश ने कहा कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नही किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना को विपिन प्रसाद, फिरोज आलम, प्रशांत प्रियदर्शी, उपेंद्र कुमार, अंसारुल राज, सोहनलाल, औरंगजेब राजा, अजय कुमार, आशीष कुमार सिंह, राहुल कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, संजय पटेल, अमरेंद्र कुमार यादव, अब्दुर रहमान, चंद्रमोहन चौबे, मनीष कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, संतोष कुमार साह , संजय कुमार, संत कुमार यादव, वरुण कुमार द्विवेदी, कुंदन तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा भट्ट, फैयाज अहमद, शैलेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार यादव, आनंद कुमार श्रीवास्तव, उमेश रंजन गिरी, अजय राम, शिवशंकर यादव, अमित कुमार यादव आदि ने संबोधित किया।

UPTET news