Advertisement

शिक्षक नियोजन इकाई की कोटिवार रिक्ति प्रकाशित

लखीसराय। मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 के लिए प्रखंड नियोजन इकाई सूर्यगढ़ा का कोटिवार रिक्ति विवरणी एक से पांच एवं छह से आठ कक्षा के लिए रोस्टर प्राप्त हो गया है। इसका आवेदन मंगलवार से लेना शुरू हो गया है।


प्रखंड नाजिर संजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा रोस्टर पंजी अनुमोदन के बाद विवरणी प्रकाशित की है। अनुमोदन के उपरांत विवरणी घटाया-बढ़ाया जा सकता है।

UPTET news