Advertisement

शिक्षक नियोजन को ले प्रतिनियुक्त सात शिक्षक अनुपस्थित

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में प्रखंड नियोजन व पंचायत नियोजन शिक्षक 2019-20 की चयन प्रक्रिया हेतु आवेदन लेने के लिए प्रखंड नियोजन इकाई दिघलबैंक की ओर से 18 काउंटर लगाए गए हैं।
इन सभी काउंटर पर 18 सितंबर को शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है लेकिन यहां सिर्फ 11 काउंटर अब तक खुले हैं। यानी सात शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण सात काउंटर अब तक नहीं खुले हैं।
बताते चलें कि दिघलबैंक प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के अलावा दो शिक्षक प्रखंड के लिए आवंटित किए गए हैं। जिसमे सभी पंचायत के नाम से शिक्षक भी आवंटित किए गए हैं। परंतु यहां मंगलवार को सिर्फ 11 शिक्षक ही काउंटर पर मौजूद थे। जिसमें मो. नैयर आलम, मनवर आलम, जाकिर आलम, सुबोध कुमार, रामदेव लाल यादव, आफताब आलम, मो. सुलेमान राही, मो. नाजिर आलम, अकबर आलम, मो. तौकीर आलम व मो. अब्बास आलम मौजूद थे। शेष सात शिक्षक अपने काउंटर पर आवेदन लेने के लिए मौजूद नहीं दिखे। वहीं नाम नहीं प्रकाशित करने के शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि छुट्टी पर भेजने के नाम पर संबंधित शिक्षक को प्रतिनियोजित किया जा रहा है। जबकि शिक्षक न ही अपने मूल विद्यालय में रहते हैं और न ही अपने प्रतिनियोजन वाले स्थल पर।


इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कितने शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मैं अभी मात्र एक माह से यहां प्रभार में हूं, फिलहाल पटना आया हूं। वहीं इस संबंध में प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ पुरन साह ने कहा कि प्रतिनियोजन के मुताबिक सारे काउंटर पर शिक्षक नहीं हैं तो इसकी जांच करते हुए कार्यवाई की जाएगी। सभी काउंटर खुला नहीं होना एक गंभीर मामला है। 

UPTET news