Advertisement

टीईटी-एसटीईटी में सामाजिक विज्ञान व अरबी-फारसी को शामिल करने की मांग

पटना|आइसा अाैर अरबी फारसी तोलब यूनियन ने टीईटी-एसटीईटी में सामाजिक विज्ञान व अरबी-फारसी को शामिल करने की मांग की है। प्रे
सवार्ता में आइसा के मोख्तार ने कहा कि 1994 से ही अरबी-फारसी में शिक्षकों की बहाली नहीं की जा रही है। अरबी-फारसी और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों को नजरअंदाज कर शिक्षा के असल स्वरूप को सरकार खत्म करना चाहती है। बिहार सरकार इन विषयों को शामिल करें। वहीं अजहर-उल-हक ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में अरबी-फारसी भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। आज के समय भाषाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाया जाना चाहिए। 

UPTET news