नालंदा । सरकार जान बूझकर शिक्षक बहाली प्रक्रिया में लेट लतीफी कर रही है।
इसके कारण हजारों टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी बेकार पड़े हुए हैं। उक्त बातें
रविवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान टीइटी व सीटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक
बहाली मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने कही।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता
मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार ने की। वहीं बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू किए
जाने पर बेरोजगार अभ्यर्थी शिक्षकों ने सरकार के प्रति रोष जताया। वक्ताओं
ने कहा कि शिक्षा नीति के अनुसार 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होना
अनिवार्य है जबकि इस राज्य में 80 छात्र-छात्राओं पर एक शिक्षक उपलब्ध है।
ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद पालन बेमानी ही होगा। इस मौके पर
बैठक में आशीष कुमार, मो. एहसान आलम, राजीव रंजन, शशि रंजन विकल, अनील
कुमार, अमरेन्द्र ¨सह, प्रिती सुमन, प्रिती कुमारी, इंदू कुमारी आदि मौजूद
थे।