Advertisement

2008 में शिक्षक नियोजन के 10 साल बाद भी कार्यवाही अधूरी, किया हंगामा, बीडीओ ने कहा-कराएंगे जांच

अगिआंव| प्रखण्ड कार्यालय में 2008 शिक्षक नियोजन मामले को लेकर बीडीओ के चैम्बर में घुस कर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। बताया जाता है कि 2008 शिक्षक नियोजन का मामला उलझ गया है। जिसे प्रखण्ड मुख्यालय दस वर्षों से झेल रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रखण्ड में 2008 में कोई शिक्षक नियोजन नहीं हुआ है।
जबकि पूरे प्रखण्ड में 109 शिक्षकों का नियोजन होना था। जिसकी जांच रिपोर्ट प्रखण्ड से जिला के शिक्षा कार्यालय को भेज दी गयी है। इस बारे में बीडीओ सन्नी सौरभ ने बताया कि प्रखण्ड नियोजन समिति की बैठक कर जांच करायी जाएगी।

UPTET news