आरा। शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली करने की मांग को लेकर बिहार टीईटी व
सीटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने रविवार को रमना मैदान में प्रदेश
महासचिव नीतीश पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस अवसर पर प्रारंभिक
विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द
बहाली करने, बिहार के स्थानीय निवासियों को बहाली प्रक्रिया में प्राथमिकता
देने, बहाली के समय अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक से ¨फगर ¨प्रट का मिलान कर
फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने की मांग शासन-प्रशासन से की गई। इस मौके
पर रवि ¨सह, विमल कुमार, राजीव दूबे, अरुण कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।