नवादा। नियोजित शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिलने से उनके परिजनों के
समक्ष भूखमरी की स्थिति है। नियोजित शिक्षक संघ के नेता मो. खालिद अनवर ने
कहा कि शिक्षकों को वेतन नहीं देकर सरकार उनके साथ
सौतेला व्यवहार कर रही
है। वेतन के अभाव में जहां ¨हदू शिक्षकों की होली फीकी रही, वहीं मुस्लिम
शिक्षकों की ईद मुश्किलों से गुजरेगा। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी शिक्षक
है जिनका गुजारा वेतन के ही पैसे से चलता है। ऐसी स्थिति में ईद का त्योहार
वे कैसे मना पाएंगे। मजदूर भी दिन भर काम करने के बाद शाम में मजदूरी
मांगता है, लेकिन शिक्षक अपनी मजबूरी पर रो भी नहीं सकते हैं। मो. खालिद ने
बताया कि यदि ईद से पहले वेतन भुगतान नहीं किया गया तो डीपीओ कार्यालय का
घेराव किया जाएगा।