; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नियोजित शिक्षकों की बैठक में वेतन विसंगति दूर करने की मांग

जमुई। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय बीआरसी में संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नियोजित शिक्षकों ने वेतन भुगतान में लगातार मिल रही विसंगतियों की शिकायत संघ के सामने रखी।
शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि पिछले कुछ माह से वेतन में ज्यादा विसंगति हो रही है जिसमें सुधार के लिए कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाई गई लेकिन इस ओर संबधित पदाधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि प्रखंड के शिक्षकों के वेतन में लगातार गड़बड़ी की जा रही है। बैठक में शिक्षक प्रमोद कुमार, अरशद आजाद, सुरेशचन्द्र यादव, उमेश दास, नीरज पांडेय, रंजीत यादव, संजय चौधरी, उमेशचन्द्र वर्मा, सुजीत कुमार, नंदकिशोर कुमार, लालधारी यादव आदि मौजूद थे।

UPTET news