Advertisement

स्कूलों में वित्तीय अनियमितता रोकने की कवायद शुरू

सासाराम (शहर) : स्कूलों में छात्र-छात्राओं की डुप्लीकेसी व शिक्षा विभाग में छात्रों के नाम पर मची वित्तीय अनियमितता रोकने की कवायद केंद्र सरकार ने तेज कर दी है. इसके लिए अब स्कूलों के छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार किया जायेगा. इसे आधार नंबर, बैंक खाता, ई-मेल आइडी से जोड़ा जायेगा. उक्त प्रोफाइल में विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति सहित प्रगति रिपोर्ट भी दर्ज होंगे. उक्त प्रोफाइल अपलोड होते ही केंद्र सरकार के पोर्टल पर दिखने लगेगा. 
 
इसके बाद सरकार उक्त छात्रों को ही योजनाओं का लाभ देगी़  उन्हें ही स्कूल से टीसी लेने का अधिकार होगा. इससे न सिर्फ स्कूलों में विद्यार्थियों का डुप्लीकेसी रूकेगी, बल्कि जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का सहजता पूर्वक लाभ भी मिल पायेगा. प्रोफाइल को आधार से जोड़ना जरूरी है़  

सरकार के आदेश के आलोक में निजी एजेंसियों के द्वारा जिले के 119 विद्यालयों में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल में नामांकित छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरवा कर आधार कार्ड बनाने का कार्य सुनिश्चित करें. ताकि, सरकार से मिलने वाले से छात्रवृत्ति व अन्य सब्सिडी की राशि से उन्हें वंचित न होना पड़े. 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news