Advertisement

नियोजन के बाद से वेतन के लाले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बक्सर। जिले के चौसा प्रखंड के करीब आधा दर्जन शिक्षकों को नियोजन होने के बाद से अभी तक वेतन नहीं मिला है। जबकि, उनके साथ नियोजित उसी प्रखंड के अन्य शिक्षकों को उसका भुगतान हो चुका है। ऐसे में विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इन शिक्षकों का वेतन का भुगतान क्यों नहीं हुआ।
बतया जाता है कि चौसा के संजय कुमार गौतम, निरुपमा कुमारी, कुमारी नम्रता, सुमन यादव व विनोद कुमार गुप्ता को अब तक वेतन के लाले पडे़ हैं। जबकि, उन्हीं के साथ नियुक्त अन्य शिक्षकों मसलन, जय प्रकाश आनंद, अश्रि्वनी कुमार व मीरा सिंह को भुगतान हो चुका है। इन शिक्षकों ने बताया कि उनके वेतन भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। मसलन, खाता नंबर आदि उन लोगों ने विभाग को सुपुर्द कर दिया है। बावजूद उन्हें दस माह से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बावजूद विभाग है कि उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता। विभागीय सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं कि इनके वेतन मद में राशि नहीं आयी है। बताया जाता है कि राशि भी विभाग में जमा है। इसके बाद भी शिक्षकों को वेतन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इस बाबत प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मो.सईद अंसारी के मोबाइल पर कई बार संपर्क किय गया। लेकिन, उनसे बात नहीं हो सकी।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news