Random-Post

शिक्षक बहाली पर BPSC ने लिया बड़ा फैसला, अब इतने तारीख तक लिया जाएगा आवेदन

 बीपीएससी शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 15 तक :

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन की तारीख 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। पहले यह 12 जुलाई तक ही निर्धारित थी।

बीपीएससी का सर्वर डाउन होने से सैकड़ों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाये हैं। इस बाबत अभ्यर्थियों ने आयोग के पास शिकायत की थी। आयोग ने आवेदन करने की समय सीमा तीन दिन बढ़ा दी है। आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभी तक पांच लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं चार लाख एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। उम्मीद है कि छह लाख के करीब अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। हालांकि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथियों पर 24 से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

Recent Articles