Random-Post

Bihar Teacher Niyamawali : पटना में सड़क पर उतरे हजारों टीचर,सरकार के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्ला बोल

 Bihar Teacher Niyamawali : बिहार में  बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए हैं। सरकार के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ और शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा मार्च कर रहे हैं। गर्दनीबाग धरना स्थल से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का जुटान हुआ है। बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से नई शिक्षक नियमावली 2023 को लेकर विरोध जताया जा रहा है। सरकार ने भी शिक्षक अभ्यर्थी रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली, डोमिसाइल नीति को समाप्त करने के खिलाफ और नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आज शिक्षक संघ और शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव करने का कार्यक्रम रखा है।

Recent Articles