भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक छात्रों के प्रशिक्षण से लेकर
प्लेसमेंट तक की दिशा में काम करेगा। इसके लिए कॉलेज के शिक्षकों को
कम-से-कम दो कंपनियों से समझौता करना होगा, ताकि उस कंपनी में संबंधित
विभाग के छात्रों को प्रशिक्षण, इंटर्नशिप सहित प्लेसमेंट कराया जा सके।
शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज ने शिक्षकों को इसकी सूचना दे दी है। इसके कॉर्डिनेटर प्लेसमेंट इंजार्च अनीस कुमार को बनाया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देश पर इस दिशा में काम तेजी से शुरू किया गया है। इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कंपनी के तौर-तरीके की भी जानकारी मिल जाएगी। यही नहीं, कंपनी की जरूरत के हिसाब से उस दिशा में भी छात्रों को तैयार करने में भी मदद मिलेगा। इससे छात्रों के अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। वहीं कॉलेज द्वारा भी जल्द ही कंपनी के साथ समझौता किया जाएगा। इसके लिए भी कई बड़ी कंपनियों से वार्ता चल रही है। ऑनलाइन कक्षा पर दिया गया जोर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कोरोना काल के दौरान छात्रों के बीच ऑनलाइन कक्षा पर जोर देने के लिए कहा है। साथ ही जो छात्र सुदूर इलाके में रह रहे हैं, उन्हें जोड़ने की दिशा में भी काम करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सॉफ्टवेयर खरीदारी की दिशा में भी काम काम चल रहा है।
शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज ने शिक्षकों को इसकी सूचना दे दी है। इसके कॉर्डिनेटर प्लेसमेंट इंजार्च अनीस कुमार को बनाया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देश पर इस दिशा में काम तेजी से शुरू किया गया है। इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ कंपनी के तौर-तरीके की भी जानकारी मिल जाएगी। यही नहीं, कंपनी की जरूरत के हिसाब से उस दिशा में भी छात्रों को तैयार करने में भी मदद मिलेगा। इससे छात्रों के अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। वहीं कॉलेज द्वारा भी जल्द ही कंपनी के साथ समझौता किया जाएगा। इसके लिए भी कई बड़ी कंपनियों से वार्ता चल रही है। ऑनलाइन कक्षा पर दिया गया जोर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कोरोना काल के दौरान छात्रों के बीच ऑनलाइन कक्षा पर जोर देने के लिए कहा है। साथ ही जो छात्र सुदूर इलाके में रह रहे हैं, उन्हें जोड़ने की दिशा में भी काम करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सॉफ्टवेयर खरीदारी की दिशा में भी काम काम चल रहा है।