बक्सर. एनआईओएस से डीएलएड किए अभ्यर्थियों की लड़ाई
काम आ गयी। हाईकोर्ट के आदेश पर बिहार सरकार ने 18 माह का डीएलएड कोर्स किए
और टीईटी-सीटीईटी पास अभ्यर्थियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद परवेद द्वारा नियोजन को लेकर जारी आदेश के बाद
सारण जिले में भी आवेदन लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। डीईओ ने इसे
लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है और जल्द ही जिले में इसे
लेकर आदेश भी जारी होगा, जिसमें आवेदन लेने के लिए काउंटर आदि की व्यवस्था
करने से संबंधित दिशानिर्देश होंगे।
एनआईसी पर रिक्ति प्रकाशित करने का आदेश
उपसचिव ने नियोजन को लेकर रिक्ति का प्रकाशन संबंधित नियोजन इकाई के साथ ही एनआईसी के वेबसाइट पर भी करने का आदेश दिया है। इसमें दिव्यांगजन की भी रिक्ति भी प्रकाशित करने को कहा गया है।
सारण में टीईटी पास अभ्यर्थियों की काफी संख्या
सारण में टीईटी पास किए अभ्यर्थियों की संख्या काफी है। जानकारी के अनुसार यह संख्या 300 से ऊपर है। इतना ही नहीं सीटीईटी पास भी काफी संख्या में है। ऐसे में यदि बहाली होती है तो कम से कम 500 युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर प्रदान होगा। इनमें उनके लिए कोई जगह नहीं होगा जो टीईटी या सीटीईटी पास नहीं है।
नियोजन कार्यक्रम एक नजर में
एनआईसी पर रिक्ति प्रकाशित करने का आदेश
उपसचिव ने नियोजन को लेकर रिक्ति का प्रकाशन संबंधित नियोजन इकाई के साथ ही एनआईसी के वेबसाइट पर भी करने का आदेश दिया है। इसमें दिव्यांगजन की भी रिक्ति भी प्रकाशित करने को कहा गया है।
सारण में टीईटी पास अभ्यर्थियों की काफी संख्या
सारण में टीईटी पास किए अभ्यर्थियों की संख्या काफी है। जानकारी के अनुसार यह संख्या 300 से ऊपर है। इतना ही नहीं सीटीईटी पास भी काफी संख्या में है। ऐसे में यदि बहाली होती है तो कम से कम 500 युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर प्रदान होगा। इनमें उनके लिए कोई जगह नहीं होगा जो टीईटी या सीटीईटी पास नहीं है।
नियोजन कार्यक्रम एक नजर में
- एनआईओएस डीएलएड और टीईटी पास से आवेदन 15 जून से 14 जुलाई तक
- इन अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची की तैयारी का कार्यक्रम 18 जुलाई तक
- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन की कार्रवाई 21 जुलाई तक
- मेधा सूची के अनुमोदन के पश्चात मेधा सूची का प्रकाशन 23 जुलाई तक
- प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया 24 जुलाई से 7 अगस्त तक
- लिए गए दावा आपत्तियों की जांच के बाद निस्तारण 10 अगस्त तक
- उपरोक्त प्रक्रियाओं के पूरा हो जाने के बाद अंतिम प्रकाशन 12 अगस्त तक
- जिला द्वारा पंचायत व प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन 13 से 22 अगस्त तक
- नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 25 अगस्त तक
- कागजातों का मिलान और चयन सूची का निर्माण 28 अगस्त तक
- चयनित अभ्यर्थियों कागजातों की जांच व पत्र वितरण 31 अगस्त तक