भागलपुर, जेएनएन। अब हर सरकारी स्कूलों में विषयवार
गुरुजी होंगे। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार करने की कवायद
तेज कर दी गई है। इसके लिए जिले के 1700 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में
2760 शिक्षकों की बहाली होगी। बहाली की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। 31
अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का
अल्टीमेटम दिया गया है।
नियुक्ति प्रक्रिया पूरा होने के बाद सभी शिक्षकों को विभाग की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिया है। इसके लिए रोस्टर बनाने का काम भी एक से दो दिनों में शुरू हो जाएगा। दरअसल, जिले में मध्य विद्यालयों की संख्या 900 और प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 800 है। इन स्कूलों में 8500 के आसपास शिक्षक हैं। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था। इस कारण शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश दिया है। अभी जिले के सरकारी स्कूल बंद है। इस कारण बच्चों बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है।
स्कूल खुलने के बाद होगें पदस्थापित
स्कूल खुलने के बाद सभी नए नियोजित शिक्षक पदस्थापित होंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीपीओ स्थापना सुभाष गुप्ता उपस्थित थे। इधर, विभाग के इस निर्णय के बाद परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राणा कुणाल सिंह ने स्वागत किया है। वहीं, बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक नियोजन की नई नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होने से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी और सरकारी विद्यालयों के पठन-पाठन में व्यापक सुधार होगा।
अवकाश में समायोजन होगा हड़ताली शिक्षकों की छुट्टी
हड़ताल अवधि के समायोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। हड़ताली शिक्षकों के 37 दिनों के अवधि का समायोजन गर्मी की छुट्टी में 20 दिन और 17 दिन दूसरे अवकाश में होगा। इस दौरान 48 शिक्षकों को स्कूल आना होगा। बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा है कि शिक्षा विभाग के कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र में तकनीकी गड़बड़ी है। जब विभाग की ओर से गर्मी की छुट्टी दी ही नहीं गई तो अवकाश का समायोजन कैसे होगा।
मुख्य बातें
-प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने डीईओ को दिए निर्देश, 15 जून से शुरू होगी बहाली प्रकिया
-31 अगस्त तक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरा करने का अल्टीमेटम
-900 और मध्य और 800 प्राथमिक विद्यालय है
-8500 के आसपास शिक्षक हैं इन स्कूलों में
नियुक्ति प्रक्रिया पूरा होने के बाद सभी शिक्षकों को विभाग की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिया है। इसके लिए रोस्टर बनाने का काम भी एक से दो दिनों में शुरू हो जाएगा। दरअसल, जिले में मध्य विद्यालयों की संख्या 900 और प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 800 है। इन स्कूलों में 8500 के आसपास शिक्षक हैं। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था। इस कारण शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश दिया है। अभी जिले के सरकारी स्कूल बंद है। इस कारण बच्चों बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है।
स्कूल खुलने के बाद होगें पदस्थापित
स्कूल खुलने के बाद सभी नए नियोजित शिक्षक पदस्थापित होंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीपीओ स्थापना सुभाष गुप्ता उपस्थित थे। इधर, विभाग के इस निर्णय के बाद परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राणा कुणाल सिंह ने स्वागत किया है। वहीं, बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक नियोजन की नई नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होने से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी और सरकारी विद्यालयों के पठन-पाठन में व्यापक सुधार होगा।
अवकाश में समायोजन होगा हड़ताली शिक्षकों की छुट्टी
हड़ताल अवधि के समायोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। हड़ताली शिक्षकों के 37 दिनों के अवधि का समायोजन गर्मी की छुट्टी में 20 दिन और 17 दिन दूसरे अवकाश में होगा। इस दौरान 48 शिक्षकों को स्कूल आना होगा। बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा है कि शिक्षा विभाग के कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र में तकनीकी गड़बड़ी है। जब विभाग की ओर से गर्मी की छुट्टी दी ही नहीं गई तो अवकाश का समायोजन कैसे होगा।
मुख्य बातें
-प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने डीईओ को दिए निर्देश, 15 जून से शुरू होगी बहाली प्रकिया
-31 अगस्त तक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरा करने का अल्टीमेटम
-900 और मध्य और 800 प्राथमिक विद्यालय है
-8500 के आसपास शिक्षक हैं इन स्कूलों में