मुजफ्फरपुर लभग दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक शिक्षक नियोजन को लेकर जिला
में रोस्टर तैयार नहीं हो सका है। इससे बुधवार को जिले में प्राथमिक
स्कूलों में होने वाले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा करने
की प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी।
पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार नियोजन इकाइयों और पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। नियम के अनुसार 9 सितंबर तक ही जिला स्तर से रोस्टर तैयार कर उसका अनुमोदन और प्रेषण करना जरूरी था। डीपीओ स्थापना ने बताया कि रोस्टर का अनुमोदन होने के साथ ही गुरुवार को जारी हो जाएगा। यह रोस्टर कक्षा 1 से 5 और 6-8 तक के लिए जारी होगा।
वहीं टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि नियोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने थी लेकिन रोस्टर तैयार नहीं होने से ऐसा नहीं हो सका। इससे शिक्षकों में काफी निराशा है।
नगर निगम की नियोजन इकाई में अावेदन जमा करते शिक्षक अभ्यर्थी।
सीटीईटी पास को दिया जाएगा पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ
नियोजन में सीटीईटी उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को भी 5 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सभी डीपीओ और डीईओ को निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि सीटीईटी के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी होता है। राज्य सरकार अपने स्तर से आरक्षण नीति के अनुसार इसे आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों के लिए कम कर सकती है। इसी कड़ी में वर्ष 2012 में बिहार टीईटी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।
इन मानकों का अनुपालन है अनिवार्य
रिक्ति की जानकारी नहीं होने के कारण एक भी आवेदन नहीं आया
मड़वन | बीआरसी में बुधवार से शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के लिए दो काउंटर खोला गया है। प्रभारी बीएओ मंजू कुमारी ने बताया कि आवेदन के लिए बनाए गए दो काउंटर पर दो शिक्षकों को तैनात कर दिया गया है। जिला से रोस्टर और रिक्ति अभी तक नहीं आई है।
पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार नियोजन इकाइयों और पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। नियम के अनुसार 9 सितंबर तक ही जिला स्तर से रोस्टर तैयार कर उसका अनुमोदन और प्रेषण करना जरूरी था। डीपीओ स्थापना ने बताया कि रोस्टर का अनुमोदन होने के साथ ही गुरुवार को जारी हो जाएगा। यह रोस्टर कक्षा 1 से 5 और 6-8 तक के लिए जारी होगा।
वहीं टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि नियोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने थी लेकिन रोस्टर तैयार नहीं होने से ऐसा नहीं हो सका। इससे शिक्षकों में काफी निराशा है।
नगर निगम की नियोजन इकाई में अावेदन जमा करते शिक्षक अभ्यर्थी।
सीटीईटी पास को दिया जाएगा पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ
नियोजन में सीटीईटी उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को भी 5 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सभी डीपीओ और डीईओ को निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि सीटीईटी के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी होता है। राज्य सरकार अपने स्तर से आरक्षण नीति के अनुसार इसे आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों के लिए कम कर सकती है। इसी कड़ी में वर्ष 2012 में बिहार टीईटी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।
इन मानकों का अनुपालन है अनिवार्य
रिक्ति की जानकारी नहीं होने के कारण एक भी आवेदन नहीं आया
मड़वन | बीआरसी में बुधवार से शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के लिए दो काउंटर खोला गया है। प्रभारी बीएओ मंजू कुमारी ने बताया कि आवेदन के लिए बनाए गए दो काउंटर पर दो शिक्षकों को तैनात कर दिया गया है। जिला से रोस्टर और रिक्ति अभी तक नहीं आई है।