Advertisement

नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान दे सरकार, एकजुट हैं शिक्षक

सुपौल। प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक सभी शिक्षक कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ने वाले सत्ताधारी दल के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ वोट देकर उन्हें हराने का काम करेंगे। अन्यथा सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को शीघ्र पूर्ण वेतनमान देने की घोषणा करें।
उक्त बातें स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय विशेष समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने पहुंचे संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फरवरी 2020 में संभावित कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में एक लाख शिक्षक और उनके परिजनों को मतदाता बनने हेतु प्रेरित करने के लिए संघ के द्वारा जागरूकता अभियान सभी चौदह जिलों में चलाया जा रहा है। कहा कि सरकार शिक्षकों को कमजोर समझने की गलती लगातार कर रही है। इसलिए विवश होकर कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव में सभी शिक्षक अपने वोट की शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सरकार के दमनकारी और शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ सभी शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान किया। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक के लिए पुराने शिक्षकों वाला वेतनमान, सेवा शर्त आदि लागू करने में आनाकानी करने वाली नीतीश सरकार के खिलाफ वोट की लड़ाई प्रारंभ कर दी है। आंदोलन को कुचलने की साजिश रचने वाली इस निरंकुश सरकार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। समीक्षा बैठक में जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव, श्रवण कुमार चौधरी, अनिल कुमार, प्रेम पाठक, जयकिशोर रजक, गोविद मंडल, नीरज सिंह, विनोद कुमार यादव, कल्याणी स्वरूपा, रूपेश कुमार, दीपक पासवान, पिकू दास, हम्माद अहमद, भूपेन्द्र यादव, अमित यादव, परमेश्वर कुमार, चंदन साह, मनीष यादव, ऐहतेसामुल हक, अजीत कुमार सिंह, निशार अहमद, राकेश रंजन, राजीव रंजन, मिथिलेश कुमार, रजाउर रहमान, पंकज कुमार, सतनजीव झा, रोशन कुमार, वीरेन्द्र कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे। 

UPTET news