Advertisement

नियोजन इकाई को रोस्टर उपलब्ध नहीं होने से शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर लगा ग्रहण

सुपौल। शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन इकाई को तय समय से रोस्टर उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पर जिले में फिलहाल ग्रहण लग चुका है। परिणाम है कि शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन प्राप्त करने की तिथि के चार दिन बीत जाने के बाद भी जिले में किसी
नियोजन इकाई द्वारा आवेदन लेने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जिससे अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। दरअसल सरकार ने प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन को लेकर रोस्टर तैयार करने से लेकर नियोजन पत्र निर्गत करने तक की तिथि निर्धारित करते हुए समय से नियोजन प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा गया था। परंतु शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण समय से रोस्टर व रिक्ति तैयार कर नियोजन इकाई को उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण नियोजन कार्य बाधित पड़ा हुआ है। जबकि आवेदन लेने की निर्धारित तिथि को 4 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में जिले में ससमय नियोजन कार्य संभव हो पाएगा, फिलहाल यह होता नहीं दिख रहा है। नियोजन को लेकर सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 29 जुलाई 2019 को रिक्तियों का समेकन, 3 अगस्त से 5 अगस्त तक नियोजन से जुड़े कर्मियों का जिला एवं प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण के बाद 9 सितंबर तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाई को उपलब्ध करना था। जिसके बाद 13 सितंबर तक सभी नियोजन इकाई द्वारा नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन किया जाना था। प्रकाशन उपरांत 18 सितंबर से 17 अक्टूबर तक आवेदन प्राप्त किया जाना था। परंतु समय से जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन नियोजन इकाई को उपलब्ध नहीं कराए जाने से नियोजन प्रक्रिया जिले में फिलहाल ठप पड़ा हुआ है। कई नियोजन इकाइयों का कहना है कि जब तक उन्हें कोटिवार रोस्टर उपलब्ध नहीं हो पाता है तब तक अभ्यर्थियों से आवेदन लेना संभव नहीं है। -कोट विभाग द्वारा ससमय रोस्टर तैयार कर लिया गया था। लेकिन इसी बीच राज्य से रोस्टर में संशोधन होने के बाद फिर से रोस्टर तैयार किया गया। तैयार रोस्टर को जिला में अनुमोदन को भेजा गया है। अनुमोदन मिलते ही रोस्टर को सार्वजनिक कर नियोजन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। -योगेश मिश्रा, 

UPTET news