Random-Post

अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहें शिक्षक

गोपालगंज : सभी शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण रूप से ईमानदार रहें। ताकि गरीब के बच्चे का उत्थान हो सके।शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए परिवर्तकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ कृत संकल्पित है।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक को संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी संबोधित कर रहे थे।

बैठक के दौरान श्री ब्रजवासी ने कहा कि गोपालगंज शिक्षा विभाग में एरियर भुगतान में कार्यालय के कर्मियों के साथ ही संबंधित बीइओ भी दोषी हैं। ऐसे में उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए तो शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों की कलई खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रखंडों में कार्यरत सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु एरियर का विपत्र एक साथ नहीं बनाया गया और कुछ-कुछ शिक्षकों के टुकड़ों में विपत्र बनाया गया। ताकि पैसों की अवैध उगाही की जा सके। उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा कि जिन शिक्षकों के एरियर का विपत्र अबतक तैयार नहीं किया गया है, उसके लिए जिम्मेदार कौन है। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग में पेंशन, एरियर, न्यायालयीय आदेश और शिकायत परिवाद से संबंधित लंबित संचिकाओं की जांच कराने की मांग की। बैठक के लखन लाल निषाद, हिमांशु शेखर ¨सह, संघ के जिलाध्यक्ष नील मणि प्रताप शाही, महासचिव विजय कुमार यादव, निलेश ¨सह, मुरलीधर राय, अशोक ¨सह, किरण गुप्ता, प्रतिभा तिवारी, दीनानाथ साह, विवेक राय सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles